computer book in hindi pdf


 

account क्या होता है ?

account क्या होता है ?

what is account?

सामान्यतः आप account का अर्थ।  बैंक अकॉउंट लगाते होंगे लेकिन accounting में अकॉउंट का अर्थ थोड़ा भिन्न होता है। 
व्यापार में  एक निश्चित अवधि में हुए  सभी व्यवहारों को अलग अलग और स्पस्ट रूप में लिखने हो ही अकॉउंट बनाना कहते है। 
आईये इसे आसान भाषा  में समझते है
मान लीजिये  आपके पास एक किराने की दुकान है तो यह एक व्यापार हुआ। 
अब आप अपने दुकान में एक बुक रखते होंगे जिसमें  उधार लेने वाले ,एडवांस में जमा करने वाले तथा जहाँ से आप सामान खरीदते है , और बिजली का बिल दूकान का रेंट इत्यादि विवरण रखते है। 
अब  लोगों का हिसाब आप महीने की लास्ट तारीख या किसी और निर्धारित समय पर करते होंगे जिसके लिए आपको एक स्पस्ट विवरण की आवश्यकता होती है। तो ऐसे में आप सभी लोगों का विवरण अलग अलग पन्ने पर  लिख लेते है 
और उसके नीचे कुछ कॉलम बना लेते है कुछ इस तरह से 
date particulars LF dr amount cr amount
         



यही विवरण account कहलाता है उस विशेष व्यक्ति का जिसका विवरण आप लिख रहे है.
अब यह तो हो गया  की अकॉउंट किसे कहते है।
 आईये अब जानते है की यह कितने प्रकार का होता है ?

अकॉउंट कितने प्रकार का होता है ?

इसके लिए आप इस चार्ट को समझिये।  

आईये ऐसे थोड़ा विस्तार से समझते है। 

अकाउंट दो तरह के होते है एक personal और एक impersonal .
 personal अकाउंट का अर्थ सीधे पता चल रहा है की किसी person  या व्यक्ति के बारे में बात हो रही है  तो हाँ मेरे भाई आप एकदम सही पकडे हो  लेकिन इसमें थोड़ा सा सस्पेंस है  ये जो अकॉउंटिंग का law  है न ये person अर्थ  केवल एक व्यक्ति से नहीं  लगता यह  अंतर्गत बूत सरे लोगों को लेता है जैसे , एक हम और आप हो गए  एक कंपनी ,फर्म , कुछ संगठन आदि को भी पर्सन ही कहा जाता है पर्सन भी दो तरह के होते है एक होते है नेचुरल और एक आर्टिफीसियल खैर अभी आप इतना ही समझे  नहीं तो ऊपर से िकल जायेगा। 😃

 impersonal impersonal अकॉउंट का मतलब जो पर्सनल अकॉउंट नहीं है वो सारा एम्पेर्सोनल अकॉउंट यानि अव्यक्तिगत खाता है इसमें बीएस दो तरह के अकॉउंट होते है real (वास्तविक ) और  nominal (नाममात्र ) खाता।
 
real  का अर्थ जो वास्तव  में हो यानि दिखाई दे और हम छू सके तो ऐसे चीजों का अकॉउंट real account कहलाता है जैसे- goods , assets, etc

 nominal यानी  सिर्फ नाममात्र की हो वास्तव में उसका कोई अस्तित्व नहीं है जिसको केवल एक नाम से ही पहचाना जाता हो ऐसे चीजों का अकॉउंट नॉमिनल अकॉउंट कहलाता है।   
जैसे -expenses , losses , income, profit etc.


 

Post a Comment

0 Comments