Income tax (आय कर)
Income tax एक direct tax (प्रत्यक्ष कर) है , जो किसी व्यक्ति के वार्षिक आय पर, आय कर विभाग
(income tax department) |
इनकम टैक्स एक direct tax होता है, अर्थात।
- यह सीधे करदाता पर लगाया जाता है
- इसका भुगतान स्वयं वही व्यक्ति करता है जिस पर यह आरोपित होता है
- यह अहस्तांतरणीय होता होता है अर्थात इस कर को किसी और को नही सौपा जा सकता।
इनकम टैक्स केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है तथा इसे आय कर विभाग द्वारा वसूला जाता है।
आय कर विभाग केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय का एक पृथक विभाग होता है
इनकम टैक्स को विभिन्न दरों पर गणना करके लगाया जाता है।
इनकम टैक्स केंद्र सरकार के आय का प्रमुख स्रोत होता है।
केंद्रीय करो के आधे से ज्यादा राजस्व सरकार को केवल आय कर से ही प्राप्त हो जाता है
इस टैक्स का भुगतान करने वाले को करदाता Assesse कहते है.
Income tax विशेषताएँ :
- यह एक प्रत्यक्ष कर होता है।
- इसे केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है इसलिए ऐसे केंद्रीय कर भी कहते है।
- इस कर में सभी करदाताओं के लिए आय कर अधिनियम द्वारा कर मुक्त सीमाओं का उल्लेख होता है
- इस टैक्स को प्रत्येक करदाता के गात वर्ष अर्थात पिछले वर्ष के कर योग्य आय पर लगाया जाता है।
गत वर्ष का अर्थ पिछले वर्ष के 1 अप्रैल से लेकर वर्तमान वर्ष के 31 मार्च तक से होता है।
इनकम टैक्स को हमेशा वित्तीय वर्ष पर कैलकुलेट किया जाता है।
इनकम टैक्स को हमेशा वित्तीय वर्ष पर कैलकुलेट किया जाता है।
- इनकम टैक्स को विभिन्न खण्डों के आधार पर निश्चित दरों से गत वर्ष में अर्जित आय पर लगाया जाता है।
- इसका भुगतान चालू कर निर्धारण वर्ष में ही किया जाता है इसे tax assessment year कहा जाता है।
आय कर लगाने का उद्देश्य:-
objective of charging income tax.
आय कर लगाने का उद्देश्य एकदम साफ है की सरकार पैसा जुटाना चाहती है या यूँ कहिये की राजस्व में बढ़ोतरी करना चाहती है
लेकिन वो पैसा सरकार हमारे आपके ऊपर ही व्यय करती है।
इसमें सरकार का एक ही विशेष उद्देश्य होता है की अमीर और गरीब के बीच की विषमताओं को दूर करना यानि अमीर वर्ग से पैसा आयकर के रूप में लेकर गरीब वर्गों में सब्सिडी आदि के माध्यम से बांटती है जिससे की दोनों वर्गों के बीच की खाई को पाटा जा सके।
1 Comments
Thanks for sharing such a great article with us. This surely helps me in my work.Thanks a lot
ReplyDeletecompany registration cost bangalore
and company registration online bangalore