computer book in hindi pdf


 

Debit card और credit cards में क्या अंतर है |credit card and debit card difference in hindi|

एक जैसे दिखने वाले क्रेडिट और डेबिट कार्ड में वास्तव में जमीन और आसमान का अंतर होता है समान्यतः debit card और credit card को हम एक प्रकार का ही कार्ड मान लेते है क्युकी इसका आकर रंग रूप सब एक जैसा ही होता है। यह काम भी ऑलमोस्ट एक जैसा ही करता है लेकिन इसमें काफी बड़ा अंतर है आईये जानते है.. 
अंतर समझने से पहले हम इसको एक एक कर के समझते है

  1. debit card क्या है |debit card meaning in hindi|

credit cards,credit card kya hai,debit card kya hota hai,

debit card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो हमें प्रत्येक बैंक प्रोवाइड करता है। 
यह कार्ड हमें किसी भी बैंक में अकाउंट खुलने के बाद मिलता है यह कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है 
इस कार्ड की मदद से हम अपने अकाउंट को electronically एक्सेस कर सकते है अर्थात बिना किसी बैंक कर्मचारी से मिले या बिना बैंक में जाये हम अपने अकाउंट के बहुत सारे काम स्वयं ही कर सकते है जैसे की पैसे निकलना , किसी को पेमेंट करना , किसी के बैंक अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर करना , अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना  इत्यादि कार्य हम बड़ी आसानी से कर सकते है। 
  • debit card कितने प्रकार का होता है ? 
डेबिट कार्ड हमें बैंक देता है कुछ कंपनियों की मदद से   ये कम्पनियां  होती है जो बैंक  को डेबिट कार्ड प्रोवाइड करती है जिन्हे हम debit card service provider कहते है।  डेबिट कार्ड पर उन्ही कंपनियों के नाम लिखे होते है। 

 वैसे तो debit card के  प्रकार होते है लेकिन कुछ मुख्य आधार है जिनके आधार पर debit card को वर्गीकृत किया जाता है।
techonology  के आधार पर 
  1. contact less dabit card 
  2. magnetic stripe debit card
  3. chip and pin debit card
उपयोग के आधार पर 
  1. prepaid debit card
  2. business debit card
  3. virtual debit card
  4. international debit card
payment के आधार पर 
  1. rupay debit card
  2. visa debit card
  3. master debit card
  4. maestro debit card
भारत में ज्यादातर यूज होने वाले  debit card में यही चार debit card आते है जो की पेमेंट के आधार पर दिया गया है। 

  • Rupay debit card :

 यह कार्ड NPCI अर्थात (national payments corporation of india ) के डोमेस्टिक कार्ड स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है।इससे हम एटीएम से पैसे withdraw कर सकते है , ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि भी कर सकते है 

Visa debit card : 

यह visa dabit card इसलिए कहा जाता है क्योकि ये नार्थ अमेरिका के visa online payment प्लैटफॉर्म के द्वारा लॉन्च किया गया है। इससे सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रान्जेशन किये जा सकते है। 

  • master debit card : 
यह debit card दुनियाँ भर में स्वीकार किये जाते है और ये easy to access होता है। 

maestro debit card :

 यह पिन आधारित कार्ड होता है जो देश भर में सभी pos और ऑनलाइन मर्चेंट पर सिक्योर लेनदेन  सुविधा देता है। 

  • debit card काम कैसे करता है?

debit card हमारे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है चाहे वो current account हो या  seving account हो और बैंक हमें डेबिट कार्ड देने से पहले उसमे टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे अकाउंट की डिटेल फीड कर देता है और हमें कुछ numbers दे देता है जैसे की 

card number. (जो की हमारे कार्ड पर लिखा होता है )
CVV number(जो की हमारे कार्ड पर लिखा होता है )
pin number (जो की सिर्फ अकाउंट होल्डर को ही गुप्त रूप से दिया जाता है)
ये सारे नंबर्स हमें अकाउंट एक्सेस करने के काम आता है। 
जब भी हम online shopping करते है या ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करते है तो हम card number और cvv का यूज करते है। 
जब हम transaction के लिए नंबर डालते है तो बैंक के पास इनफार्मेशन पहुंच जाती है और बैंक ये जांचने के लिए की ट्रांजेक्शन खाताधारक के द्वारा ही किया जा रहा है की नहीं हमारे मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password)  भेजता है और वो नंबर डालते ही हमारा ट्रांजेक्सन सफल हो जाता है। 
और pin का यूज हम तब करते है जब हम atm मशीन से पैसे withdraw करने हों एटीएम में कार्ड लगाने के बाद एटीएम हमसे पिन नम्बर पूछता है पिन नम्बर डालते ही पैसे withdraw हो जाते हैं। 

Debit card यूज करने के फायदे

डेबिट कार्ड यूज करने के दौरान बैंक से हमें बहुत से ऑफर मिलते है जैसे की बोनस पॉइंट ऑफर , कॅशबैक ऑफर , फ्री insurance  ऑफर , इसके आलावा dabit card यूज करने का ये भी फायदा है की हमारे बैंक से फ्रॉड होने चांसेस कम हो जाते है क्युकी कोई भी ट्रांजेक्सन होने से पहले bank otp भेजता है और एटीएम से पैसे withdraw होने के बाद SMS के माध्यम से हमें पता चल जाता है की हमारे बैंक से पैसे withdraw  किये गए है। 
इसके अलावा बहुत से और भी फायदे है..
       

        2credit card क्या है?

credit cardजैसा की नाम से ही स्पस्ट है credit  यानि उधार मतलब जरूर इस कार्ड से कुछ इधर टाइप का काम होता होगा। 
जी हाँ यही मसला है ये भी debit card  की तरह ही होता है प्लास्टिक का जिसे सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर को देता है।  credit card  के सभी काम लगभग डेबिट कार्ड की तरह ही होते है जैसे की ऑनलाइन ट्रांजेक्सन , payment, mobile banking इत्यादि 
लेकिन credit card से आप ATM मशीन से पैसे नहीं निकाल सकते। credit card बैंक आपको उधार देने के लिए देता है मतलब आप के अकाउंट में पैसे हो या न हो आप इससे ट्रांजेक्सन कर सकते है जिसके लिए बैंक एक लिमिट तय करता है आप उस लिमिट से ज्यादा का ट्रांजेक्सन नहीं कर सकते। बाद में आपको बैंक को भुगतान करना होता है जिसके लिए बैंक एक समय निर्धारित करता है उस निर्धारित समय के अंदर अगर अपने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं किया तो फिर व्याज लगने लगता है जो की काफी अधिक होता है। 
 

  • credit card कितने प्रकार के होते हैं?

credit card के कुछ प्रकार हैं- सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और कैशबैक क्रेडिट कार्ड.

  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप सभी एयरलाइन टिकट बुकिंग, बस और रेल टिकट बुकिंग, कैब बुकिंग और भी बहुत कुछ पर छूट का लाभ उठा सकते हैं.
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड
फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ उठाकर अपनी कुल परिवहन लागत को कम कर सकते है
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में विशिष्ट खरीद और ट्रांज़ैक्शन पर बढ़े हुए रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं.  
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से खरीदारी या ट्रांज़ैक्शन पर छूट का लाभ उठाने के लिए पार्टनर स्टोर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी किया जाता है 
  • सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
इसका यूज आकर्षक ब्याज़ दरों का लाभ उठाने के लिए किया जाता है 
 इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड की मदद से यूज़र उचित उपयोग करते हुए अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं.

debit card और credit card में क्या अंतर् है?
यह जान लेने के बाद की debit card क्या होता है।  और credit card क्या होता है अब हम जानेंगे की इनके बीच क्या बड़े अंतर् है?

1. Debit card के द्वारा किसी भी एटीएम मशीन से कहीं भी पैसे निकाल सकते है।  credit card  के द्वारा हम पैसे निकल नहीं सकते ये पूरी तरह से कैस लेस सुविधा देता है 

2.Debit card से ट्रांजेक्शन तभी कर सकते है जब हमारे अकाउंट में पैसे हों.  CRADIT card से आप अकाउंट से पैसे न होने पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते है  

3. Debit card हमारे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है,Credit card का अकाउंट से कोई मतलब नहीं होता।

4. Debit card से आप में ट्रांजेक्शन करने का कोई लिमिट नहीं होता। आप तब तक कर सकते है जब तक आपका अकाउंट बैलेंस 0 न हो जाये। Credit card में लिमिट होती है जो बैंक तय करती है। आप आप उस लिमिटेड बैलेंस से ज्यादा ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। '

conclusion: इस पोस्ट में credit card और  debit card के बीच अंतर् स्पष्ट करने  प्रयास किया गया है  आप को समझ में आया तो  हम समझेंगे हमारा  प्रयास सफल हुआ। कमेंट जरूर करें! धन्यवाद !



Post a Comment

3 Comments

  1. Nice article, thank you for sharing wonderful information. I am happy to found your blog on the internet.
    You can also check - Debit & Credit Card Difference

    ReplyDelete